नेशनल लॉयर्स फोरम ने मनाया भारत की पहली महिला अधिवक्ता का जन्मदिन

कोलकाता

सनलाइट। नेशनल लॉयर्स फोरम, बैंकशाल कोर्ट यूनिट द्वारा भारत की पहली महिला अधिवक्ता कोरनेला सोराबजी का जन्मदिन मनाया गया।

बैंकशाल कोर्ट स्थित स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के समक्ष आयोजित इस कार्यक्रम में मधुसूदन काकड़ा, नृपेंद्र सिंह, नवनीत मिश्रा अमित अधिकारी, देबाशीष चक्रवर्ती, पार्थ चटर्जी, शारदा शाह, तनुश्री घोष सहित लगभग चालीस अधिवक्ता उपस्थित थे।

रणजीत मूंधड़ा ने बताया कि 1926 में हाई कोर्ट से अपनी प्रेक्टिस शुरू की थी। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता से पहले महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उन्होंने कानूनी लड़ाई लड़ी थी। अतः उन्हें भुलाया नहीं जा सकता।

मूंधड़ा ने बताया कि संभवत पहली बार भारत की पहली महिला अधिवक्ता का जन्मदिन इस प्रकार मनाया जा रहा है।

Share