भारत सहित दुनिया भर में आज आठवां अतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कर्नाटक के मैसूर में पीएम मोदी ने मनुष्य को शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाने वाले योग के आसन किए। मैसूर पैलेस ग्राउंड में बड़ी संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने योग की जीवन में उपयोगिता एवं महत्ता बताई।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘हमें योग को जानना भी है, हमें योग को जीना भी है। हमें योग को पाना भी है, हमें योग को अपनाना भी है।’
पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें तनावमुक्त कर देता है, हमारी सृजनात्मकता बढ़ा देता है। इसलिए, हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है।
उन्होंने कहा कि भारत में हम इस बार योग दिवस हम एक ऐसे समय पर मना रहे हैं जब देश अपनी आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है।’ पीएम ने कहा कि योग पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, अब वे ऑफ लाइफ बन रहा है।