IPL 2025 के 55वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा। मैच हैदराबाद के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
IPL
इस सीजन दोनों टीमों की दूसरी भिड़ंत है। पिछले मैच में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था। दिल्ली इस मैच को जीतकर टॉप-5 में बने रहना चाहेगी, अच्छे रन रेट से जीतकर टीम टॉप-4 में भी आ सकती है। टीम के 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं।
वहीं, टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी हैदराबाद के लिए आखिरी मौका है। टीम आज हारी तो प्लेऑफ रेस से बाहर हो जाएगी। हैदराबाद के 10 मैचों में 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स हैं।
पॉसिबल प्लेइंग-12 सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा/थंगारसु नटराजन, आशुतोष शर्मा।