आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के 15वें सत्र में मुंबई की टीम लगातार संघर्ष कर रही और उसे अपनी पहली जीत की दरकार है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अब तक सिर्फ एक मैच जीता है।
मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उसका प्रदर्शन टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है। रोहित शर्मा की टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं जिनमें उसे हार का सामना करना पड़ा। मुंबई के खिलाड़ी रोहित शर्मा, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह और ईशान किशन बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पिछले दो मैचों में सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और डेवाल्ड ब्रेविस ही अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर पाए। मुंबई की टीम टेबल पॉइंट में 10वें नबर पर है।
रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भी अब तक ख़ास नहीं रहा है। सीएसके ने इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिनमें एक जीता और 5 हारे हैं। चेन्नई की टीम को स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की कमी खल रही है। चोट की वजह से दीपक पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अंकतालिका पर नजर डाली जाए को सीएसके 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है।
