कोरोना वायरस: आईपीएल 15 अप्रैल तक स्थगित

खेल

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण को बीसीसीआई ने 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। बीसीसीआई ने यह फैसला दुनिया भर में बढ़ रहे कोरोना वायरस को मद्देनजर रखते हुए लिया है।

पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन अब इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को ही यह बयान जारी कर कहा कि आईपीएल का एक भी मुकाबला दिल्ली में नहीं होगा।

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है और अब इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। बीसीसीआई ने बताया कि वह भारत सरकार, खेल मंत्रालय और स्वास्थ मंत्रालय के साथ मिलकर इसके ऊपर काम कर रहे हैं।

कोरोना वायरस से अभी तक भारत में लगभग 70 लोग पीड़ित हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है। पूरी दुनिया में कोरोना से करीब डेढ़ लाख लोग प्रभावित हैं।

भारत सरकार ने पहले ही सभी वीजा 15 अप्रैल तक रद्द कर दिए हैं।

Share from here