आईपीएल 2022 का दूसरा क्वालीफायर मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
फाइनल में एंट्री करने करने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। इस करो या मरो वाले मैच में राजस्थान और बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। संजू सैमसन की टीम को पहले क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार मिली थी। जबकि फाफ डुप्लेसी की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात दी थी।