Iran Israel war – ईरान ने इजराइल पर बड़ा हमला बोला है। ईरानी सेना ने इजराइल के कई शहरों में सैकड़ों की संख्या में मिसाइलें दागी है।
Iran Israel War
इजराइल ने अपने नागरिकों को बम शेल्टर में जाने का निर्देश दिया है। मिसाइल हमले के बाद क्षेत्र में तनाव एक बार फिर से बढ़ गया है। ईरान ने कहा कि अगर इजराइल ने उसके मिसाइल हमले का जवाब दिया तो उसके घातक परिणाम होंगे और उसकी ओर से और बड़ा हमला किया जाएगा।
Iran Israel War – वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि वो सही समय पर ईरान के हमला के जवाब देगा। आईडीएफ ने दावा किया है कि उसने ईरान की अधिकतर मिसाइलों को हवा में ध्वस्त कर दिया।
ईरान का दावा है कि उसने इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर को भी निशाना बनाया है। इस हमले में मोसाद का हेडक्वार्टर ध्वस्त हो गया है।
हालांकि, इजराइल की सेना आईडीएफ का कहना है कि उसने इजराइल पर दागी गईं मिसाइलों में से बड़ी संख्या को रोक दिया। इजराइल का आयरन डोम एक्टिव था।
ईरान के इस हमले के बाद प्रधानमंत्री नेतन्याहू एक्शन मोड में आए। नेतन्याहू ने कहा, ईरान ने जो इजराइल पर हमला किया वो पूरी तरह से फेल हो गया। दरअसल, इजराइल ने दावा किया है कि उसके मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के चलते ईरान की मिसाइल को हवा में ही ढेर कर दिया गया और इस हमले से इजराइल को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ।
नेतन्याहू ने कहा, मैं इजराइल के एयर डिफेंस सिस्टम का शुक्रिया कहना चाहता हूं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा एडवांस है। साथ ही पीएम ने अमेरिका का भी उसके समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।