IRCTC Website Down – आईआरसीटीसी की वेबसाइट हुई डाउन, घंटे भर से परेशान रेल यात्री

देश

IRCTC Website Down – भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म IRCTC से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग, कैंसिलेशन, तत्काल टिकट बुकिंग सब बंद है।

IRCTC Website Down

आईआरसीटीसी की वेबसाइट ठप होने की वजह से रेल यात्री परेशान हैं। खासकर उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है,जो तत्काल टिकट बुकिंग करवाना चाहते हैं।

तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के साथ ही आईआरसीटीसी का सर्वर डाउन हो गया। लोग सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैं।

हालांकि अब तक आईआरसीटीसी की ओर से इस बारे में कोई डिटेल साझा नहीं की गई है। IRCTC की वेबसाइट पर लॉगइन करने पर Downtime का मैसेज आ रहा है। 

मैसेज में लिखा है कि मैंटिनेंस वर्क की वजह से ई-टिकटिंग की सर्विस अगले 1 घंटे तक बंग रहेगी। वहीं टिकट कैंसिलेश, TDR फाइल करने के लिए लोगों को कस्टमर केयर के नंबर पर फोन करने का ईमेल करने के लिए कहा जा रहा है।

Share from here