ISF – शहीद मीनार में आज आईएसएफ का स्थापना दिवस समावेश

कोलकाता

ISF – इंडियन सेक्युलर फ्रंट यानी आईएसएफ आज पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद मीनार मैदान में एक रैली आयोजित कर रहा है।

ISF

राज्य सरकार ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि नौशाद सिद्दीकी अपनी बैठक शहीद मीनार के बजाय किसी बंद स्थान पर आयोजित करें।

लेकिन अदालत ने आईएसएफ को शहीद मीनार में रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी है। आज 12 बजे से समावेश शुरू होगा।

नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि आईएसएफ घर मे घुस कर बैठ जाए लेकिन हम नागरिकों के अधिकार के लिए लड़ेंगे।

Share from here