गाजा में खूनी जंग जारी है। शनिवार को इजराइल सेना ने हवाई हमला कर गाजा में एक बहुमंजिला इमारत नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस बहुमंजिला इमारत में कई मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे।
इजराइल की सेना के इस हवाई हमले को हमास के जारी जंग के संबंध में गाजा की जमीनी स्तर की सूचनाओं को सामने लाने से रोकने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। हमला करने से पहले सेना ने इमारत को खाली करने के लिए एक घंटे का समय दिया था।
इजराइल की सेना द्वारा 12 मंजिला इमारत ध्वस्त होने के बाद आसमान में धूल का गुबार छा गया। हालाकि अब तक यह साफ नहीं साफ नहीं हो पाया है कि इस इमारत पर हमला क्यों किया गया। कतर सरकार द्वारा वित्तपोषित अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क ने हवाई हमले द्वारा इमारत को जमींदोज करने का सीधा प्रसारण किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अब्बास और नेतन्याहू ने की बाइडेन से फोन पर बात
इस घटना के बाद फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की है। अब्बास ने इजराइल के साथ जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने का आह्वान किया है।
इसके अलावा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गाजा की स्थिति को लेकर बाइडेन से बातचीत की है। नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इजराइली नेता ने बाइडेन को इजराइल द्वारा की जा रही कार्रवाई या संभावित कदम की जानकारी दी।
