भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो ने अपने सबसे भारी रॉकेट एलवीएम 3 के कामयाब कॉमर्शियल लॉन्च से इतिहास रच दिया है। आधी रात को रॉकेट वनवेब के 36 सैटलाइट को लेकर उड़ा और उन्हें धरती की निचली कक्षा में सफलता से स्थापित किया।
ये लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन केंद्र से की गई। GSLV-Mk III रॉकेट की लंबाई 43.5 मीटर है। 5796 किलो के भारी पेलोड ले जाने वाला यह पहला भारतीय रॉकेट बन गया है। यह 8000 किलो के सैटेलाइट्स का भार उठा सकता है। ISRO ने कहा कि NSIL के लिए LVM-3 M2 पहला कॉमर्शियल मिशन है।