रेल हादसे के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की वो फोटो जिसके बाद ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा #IStandwithAshwiniVaishnaw

देश

कोरोमंडल एक्सप्रेस के भयानक हादसे का शिकार होने के बाद लगभग 300 लोगों की मौत के बावजूद अचानक ट्विटर पर #IStandwithAshwiniVaishnaw ट्रेंड हो रहा है। हालांकि अश्विनी वैष्णव 3 जून की सुबह से ही घटना स्थल पर हैं और लगातार राहत बचाव कार्य को नजदीक से देख रहें है। लेकिन 3 जून की रात को अश्विनी वैष्णव की एक फोटो के बाद ट्विटर पर आई स्टैंड विथ अश्विनी वैष्णव ट्रेंड होने लगा।

ऊपर दिख रही यह फोटो घटना स्थल की है जिसमे देर रात रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटना स्थल पर दिख रहे हैं। वे लगातार अधिकारियों और राहत बचाव टीम से सम्पर्क में हैं। उनकी इस फोटो के बाद ट्विटर यूजर्स उनके समर्थन में ट्वीट कर रहें हैं।

एक यूजर ने लिखा मुझे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का भविष्य नहीं पता, लेकिन इतनी रात में घटना स्थल पर मौजूदगी उनकी संवेदनशीलता को दिखाता है. घटना को लेकर कई सवाल हैं, आगे भी रहेंगे, लेकिन रेल मंत्री की संवेदनशीलता आज पूरा देश देख रहा है।

हालांकि दूसरी और ट्विटर पर ही रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की एक और फ़ोटो वायरल हो रही है जिसमे वे हादसे की शिकार हुई ट्रेन से बाहर आते दिख रहे हैं। जिसमे कुछ लोग अश्विनी वैष्णव को अपने कर्म के प्रति ईमानदार बता रहें हैं तो कुछ यूजर्स उन्हें कैमेराजीवी बता उनके इस्तीफे की मांग कर रहें हैं।

Share from here