Jadavpur University में छात्र की मौत मामले में जादवपुर में रजिस्ट्रार और ज्वाइंट रजिस्ट्रार के नाम धमकी भरा पत्र मिला है। दोनों पत्रों में सौरव को कुछ होने पर देख लेने की चेतावनी भी दी गई है। धमकी दी गई है कि अगर सौरभ को कुछ भी हुआ तो गोली मार दी जाएगी।
