Jadavpur University – राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने खुद द्वारा ही नियुक्त वाइस चांसलर को हटा दिया।
दीक्षांत समारोह से ठीक पहले जादवपुर के अंतरिम कुलपति बुद्धदेव साउ को हटा दिया गया।
जादवपुर यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह आज यानी 24 दिसंबर को होना है। इससे पहले शनिवार रात जादवपुर के अंतरिम कुलपति को राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हटा दिया।
हालांकि दीक्षांत समारोह के दिन बुद्धदेव साउ को यूनिवर्सिटी में देखा गया।
