Jagadguru Ramanandacharya – जयपुर में रामकथा करने आए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर बयान दिया है।
Jagadguru Ramanandacharya
उन्होंने कहा- राजस्थान के लोगों ने धोखा दिया। चुनाव में सीटें कम दी। उन्होंने कहा कि आप हमें नोट मत दीजिए, गौ माता के समर्थकों को वोट दीजिए।
रामभद्राचार्य ने कहा- हम राम को राष्ट्र से अलग नहीं मानते हैं। रामजी का विराट रूप है। भारत में हम प्रयास करेंगे। भारत से गौ हत्या समाप्त हो।
इस बार हिंदुओं ने ही गद्दारी की। लोग कहते हैं मैं नरेंद्र मोदी की चर्चा न करूं, जगद्गुरु पर किसी का नियंत्रण नहीं होगा।