जैन मूर्ति

भीलवाड़ा – खुदाई के दौरान मिली जैन मूर्ति

राजस्थान

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के जहाजपुर में शीतला माता चौक में निर्माणाधीन मकान की खुदाई के दौरान बुधवार सुबह जैन मूर्ति निकली है। इसकी भनक मिलते ही वहां लोगों का तांता लग गया। जहाजपुर स्वस्ति धाम की स्वस्ति माता भी इस मूर्ति के दर्शन करने पहुंचीं। जहाजपुर में लगातार मकानों की खुदाई के दौरान जैन प्रतिमा निकल रही हैं। यह कस्बा पुरातन काल में जैन सभ्यता से जुड़ा माना जाता है।

यह मकान भोजराज गुर्जर का है। यह मूर्ति करीब तीन फीट ऊंची है। स्वस्ति धाम के पदाधिकारियों ने इसे जहाजपुर के लिए सौभाग्य बताया है। लोगों ने मूर्ति की पूजा-अर्चना शुरू कर दी। स्वस्ति माता के अनुसार मूर्ति तो पौराणिक है पर अभी देखना होगा कि यह मूर्ति खंडित तो नहीं है। जहाजपुर के एसएचओ हरिश सांखला का कहना है कि पुरातत्व विभाग से मूर्ति का परीक्षण कराया जाएगा।

Share from here