Jaipur में शनिवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। मिनी ट्रक और लग्जरी कार में जोरदार भिड़ंत में कॉलेज में पढ़ने वाले तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
Jaipur
पुलिस के अनुसार यह हादसा शनिवार आधी रात को करीब 1 बजे जगतपुरा इलाके में हुआ। वहां NRI चौराहे पर तेज रफ्तार स्कोडा कार की एक मिनी ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई।
कार में तीन युवक सवार थे। हादसे में तीनों की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार अक्षयपात्र की तरफ से आई थी और बाद में उसकी मिनी ट्रक से टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार जिस मिनी ट्रक से टकराई थी उसमें सब्जियां भरी हुई थी। दोनों वाहनों के टकराने वहां तेज धमाके की आवाज आई।