breaking news

Jaipur – जयपुर में बड़ा हादसा, बस में लगी भीषण आग, 2 की मौत

राजस्थान

Jaipur – जयपुर के पास शाहपुरा इलाके में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे बस में आग लग गई।

Jaipur

हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 12 यात्री के झुलसने की खबर है। हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं।

सूत्रों के अनुसार, बस मजदूरों को टोडी स्थित ईंट भट्टे पर ले जा रही थी। सभी मजदूर यूपी से आ रहे थे। हाईवे से आगे कच्चे रास्ते बस आगे बढ़ रही थी। तभी तार की चपेट में आने से बस में आग लग गई।

पांच गंभीर घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

Share from here