जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान हादसे में मृतकों की संख्या हुई 8, पीएम – सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

बंगाल

पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। यहां माल नदी में लोग मूर्ति विसर्जन के लिए उतरे थे, तभी अचानक जल का स्तर बढ़ने लगा। तेज लहरों में फंसकर आठ लोग डूबने लगे और उनकी मौत हो गई। 

जानकारी मिली है कि शुरुआती दौर में सुरक्षाकर्मियों के पास बचाव कार्य के लिए सर्च लाइट भी नहीं थी। हादसे के तुरंत बाद पास में मौजूद ऑफिस से सर्च लाइट मंगवाई गईं, लेकिन तब तक रेस्क्यू ऑपरेशन बाधित रहा। उन्होंने बताया कि रस्सी के अलावा उनके पास कुछ नही था। 

घटना पर पीएम मोदी ने दुख जताया और मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की मदद की घोषणा की। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी घटना पर दुख जताया और सिविल डिफेंस वोलेंटियर और स्थानीय लोगों की सराहना की।साथ ही मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की मदद की घोषणा की।

Share from here