breaking news

Jammu Kashmir – आतंक के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी… सुरक्षा को लेकर अमित शाह ने की समीक्षा बैठक

जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir में आतंकी हमलों को लेकर केंद्र सरकार बड़े एक्शन की तैयारी में है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

Jammu Kashmir

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा कई और शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। अमित शाह ने इस दौरान घाटी के हालात की अपडेट भी ली।

बैठक में आतंकवाद से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की गई। केंद्रीय गृहमंत्री ने अब 16 जून को जम्मू-कश्मीर की सिक्योरिटी रिव्यू करने के लिए एक बड़ी बैठक बुलाई है।

इस बैठक में भी घाटी की सुरक्षा और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा की जाएगी। इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, आईबी प्रमुख, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा, पारामिलिट्री फोर्सेस के डीजी सरीखे उच्च अधिकारी भी शामिल होंगे।

Share