Jammu Kashmir के अखनूर बस खाई में गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jammu Kashmir
जानकारी के मुताबिक हाथरस की ये बस जम्मू कश्मीर के अखनूर में हादसे का शिकार हुई। बस में सवार हाथरस-अलगीढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
ये सभी शिव खोड़ी जा रहे थे, लेकिन तभी रास्ते में ये भयानक हादसा हो गया। माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से ये हादसा हुआ है।
घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।