Jammu Kashmir Encounter – जम्मू-कश्मीर में PM मोदी की शनिवार को रैली से पहले सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो जगह मुठभेड़ हुई है।
Jammu Kashmir Encounter
किश्तवाड़ में बीती रात 2 जवान शहीद हो गए हैं। इनकी पहचान व्हाइट नाइट कॉर्प्स के नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई। दो अन्य जवान घायल हैं। सुरक्षाबलों ने जंगलों में 3-4 आतंकियों को घेर रखा है।
शुक्रवार देर रात बारामूला के चक टेपर क्रीरी पट्टन इलाके में भी मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर जोन पुलिस ने X पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी। पुलिस और सेना मौके पर मौजूद है।
फिलहाल, ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले कठुआ के खंडारा में भी सेना का ऑपरेशन चला। यहां राइजिंग स्टार कोर के सैनिकों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए।