Jammu Kashmir Encounter – जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में गुरुवार को तीन जवान शहीद हो गए।
Jammu Kashmir Encounter
इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 आतंकी को मार गिराया। सुबह से जारी मुठभेड़ में DSP धीरज सिंह समेत पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे।
इनमें से तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन शहीद जवानों में तारिक अहमद, जसवंत सिंह, बलविंदर सिंह हैं। इन्हें जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था।
एनकाउंटर राजबाग के घटी जुठाना इलाके के जखोले गांव के पास चल रहा है। यहां करीब 9 आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए थर्मल इमेजिंग, ड्रोन, हेलीकॉप्टर, बुलेटप्रूफ वाहन और खोजी कुत्तों की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
