Jammu Kashmir के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक, आदिगाम इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की खबर है।
आदिगाम इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अभी भी गोलीबारी जारी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है। इसमें 3 जवान और 1 पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।
कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ जारी है। पुलिस और सेना दोनों ऑपरेशन में लगे हुए हैं।