बीते कई दिनों से कश्मीर में हो रही टारगेट किलिंग पर अब सरकार एक्शन में आ गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को दिल्ली बुलाया है जहां वे इन हत्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं।
यह बैठक शनिवार दो दिन के दूसरे हिस्से में होगी। माना जा रहा है कि शाह मनोज सिन्हा से घाटी में हो रही टारगेट किलिंग को लेकर चर्चा करेंगे।
गृह मंत्री जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के साथ सुरक्षा परिदृश्य और घाटी में निर्दोष लोगों के खिलाफ अपराध से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बता दें कि गुरुवार को आतंकवादियों ने एक सरकारी स्कूल में घुसकर एक प्रिंसिपल और एक शिक्षक को मार गिराया। कश्मीर में टारगेट किलिंग की यह ताजा घटना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कश्मीर में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा की।
