जम्मू-कश्मीर में एनआईए की तरफ से आतंकी संबंधी गतिविधियों में मंगलवार को घाटी में 16 स्थानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम) और उनके सहयोगी अल बद्र, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ), मुजाहिदीन गजवतुल हिंद (एमजीएच) आदि द्वारा विभिन्न आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश को सामने लाने के लिए की गई है।
