कमजोर हो रहा है चक्रवात जवाद, कल तक जारी रहेगी बारिश

बंगाल

चक्रवात जवाद अगले 3 घंटे में डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, जवाद फिलहाल पुरी से 70 किमी दूर है, अगले तीन घंटे में यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। आज आधी रात को और कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएगा। दक्षिण बंगाल में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। आज और कल दो मेदिनिपुर दो 24 परगना और झाड़ग्राम में भारी बारिश की सतर्कता है। वही हावड़ा, हुगली, कोलकाता, बर्द्धमान में एक दो बार भारी बारिश का अनुमान है। 

Share from here