झालदा के कांग्रेस पार्षद तपन कांदू के साथी की रहस्यमयी मौत को लेकर तनाव व्याप्त है। निरंजन वैष्णव का शव घर से लटका मिला। मृतक कांग्रेस पार्षद तपन के सहयोगी निरंजन वैष्णव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
परिवार की ओर से दिए गए सुसाइड नोट में लिखा है कि तपन की मौत के दिन से मैं मानसिक अवसाद में हूं। मैंने जो सीन देखा वह मेरे दिमाग से किसी भी तरह निकल नहीं रहा है। नतीजतन, मैं रात को सो नहीं पाता। मुझे खाने का मन नहीं कर रहा है। मेरे दिमाग में बस यही एक चीज घूम रही है। फिर पुलिस ने बार-बार फोन किया। मैंने अपने जीवन में कभी भी पुलिस स्टेशन की चौखट पार नहीं किया है। मैंने यह रास्ता इसलिए चुना क्योंकि अब मैं इसे सहन नहीं कर सकता था। इसमें कोई अनुनय, दबाव या हाथ नहीं है। मैंने स्वेच्छा से हार मान ली। इति निरंजन वैष्णव (सेफल)।
