Jhulan Goswami Retirement – झूलन गोस्वामी ने जीत के साथ क्रिकेट को कहा अलविदा

खेल

भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्जकर उन्हें यादगार विदाई दी। इंग्लैंड टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया।

झूलन के करियर के अंतिम मैच के खत्म होते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वाले तमाम खास और आम लोगों का तांता लग गया।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “महिला क्रिकेट  की सबसे सफल तेज गेंदबाज दो दशक के अपने शानदार करियर के बाद संन्यास ले रही हैं। वह अगली पीढ़ी को प्रेरित करती रहेंगी।”

बीसीसीआई के अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी उनके अपने राज्य पश्चिम बंगाल से आने वाली झूलन गोस्वामी को बधाई देते हुए लिखा, “शानदार करियर और जीत के साथ उतना ही शानदार अंत। यही सीरीज उनके लिए निजी रूप से भी अच्छी रही। वह आने वाले कई दशकों तक महिला क्रिकेटरों के लिए रोल मॉडल बनी रहेंगी।”

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लिखा – महिला क्रिकेट में तेज गेंदबाजी का पर्याय माने जाने वाली झूलन गोस्वामी ने शानदार करियर के बाद आज संन्यास ले लिया। बंगाल में सभी की ओर से, मैं हमारी बेटी झूलन को उनके संघर्षों के बावजूद अपार योगदान के लिए धन्यवाद देती हूं। 

Share from here