breaking news

Jiban Krishna Saha को ईडी का समन, तृणमूल विधायक को पहले सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

बंगाल

Jiban Krishna Saha – तृणमूल विधायक जीवनकृष्ण साहा भर्ती भ्रष्टाचार मामले में ईडी की जांच के दायरे में हैं। ईडी ने उन्हें सोमवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में बुलाया है।

Jiban Krishna Saha

सूत्रों के मुताबिक, जीबनकृष्णा को नवीं दसवीं और एकादश द्वादश कक्षाओं की भर्ती में अनियमितता के आरोपों की जांच में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

जीवन कृष्ण का नाम पहले से ही भर्ती मामले में शामिल है। उन्हें पिछले साल भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं।

सीबीआई केस में जमानत मिलने के बाद ईडी एक्शन में आ गई है। विधायक के ‘तालाब में फेंके गए मोबाइल फोन’ से मिली जानकारी में पैसों का लेनदेन सामने आया।

जिसके कारण ईडी इस घटना की जांच कर रही है। खबर है कि उसी सूत्र के आधार पर विधायक को समन किया गया है।

Share from here