Jio Cinema में Ind vs aus t20 मैच देखने में दिक्कत की शिकायत यूजर्स द्वारा की जा रही है।
मैच की स्ट्रीमिंग पर क्लिक करने के बाद या तो बफरिंग हो रही है या फिर एप अपडेट करने का मैसेज आ रहा है।
यूजर्स की शिकायत है कि एप अपडेट होने के बाद भी अपडेट करने का मैसेज आ रहा है।
फिलहाल जिओ की तरफ से कुछ बयान नही आया है।
