जोधपुर – 2 गुटों में झड़प, धार्मिक झंडा फहराने को लेकर विवाद; इंटरनेट बंद, भारी पुलिसबल तैनात

राजस्थान

राजस्थान के जोधपुर शहर के जालोरी गेट चौराहा पर सोमवार रात को भारी हंगामा हुआ। उपद्रवियों से निपटने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के भी गोले छोड़ने पड़े। पूरे जिले और शहर में एहतियातन इंटरनेट बंद कर दिया है और संवदेनशील इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल शहर के जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर लगे झंडे को हटाकर दूसरे झंडे लगाने से विवाद की शुरुआत हुई। 

इस दौरान झंडे बैनर हटा दिए गए और फिर विवाद बढ़ गया। चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए। फिर पथराव हुआ। इधर, पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। देखते-देखते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। दोनों पक्षों के लोग जमा हो गए। पुलिस ने देर रात को पूरा इलाका लोगों से खाली करवा लिया।

 

इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है। उन्होंने लीखा – जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

Share from here