सनलाइट, कोलकाता। जोड़ासांको यंग ब्वायज क्लब के तत्वाधान में सीआईटी पार्क में योग दिवस मनाया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड 22 की पार्षदा एवं कोलकाता नगर निगम की पूर्व उपमहापौर मीना देवी पुरोहित उपस्थित रही।
क्लब के अध्यक्ष रोशन लाल हलवाई ने बताया कि अनिल खरवार एवं पंकज सिंघानिया की उपस्थिति में क्लब के सदस्य राकेश सुराना, रवि सरन, मनीष पांडे, ऋतिक सिंह, अमन सिंह, अखिलेश गुप्ता, अजय सिंह, गुड्डू शॉ, अंकित चौरसिया, सुमित झा, अभिषेक सिंह, हरी यादव, सुनील शॉ, मनमोहन कोलानी, किशन सिंह, अरुण शाह, आशीष शर्मा सहित अन्य ने सूर्य नमस्कार सहित योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में पुष्कर लाल केडिया के स्काउट ग्रुप का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के माध्यम से योग को नियमित दिनचर्या में शामिल कर स्वस्थ और निरोग रहने का संदेश दिया गया।