Junior Doctors

Junior Doctors CM Meeting – सीएम के साथ आज जूनियर डॉक्टरों की बैठक

कोलकाता

Junior Doctors CM Meeting – आज शाम 5 बजे सीएम ममता बनर्जी के साथ अनशनरत जूनियर डाक्टरों की बैठक नवान्न में होनी है।

Junior Doctors CM Meeting

जूनियर डॉक्टर्स ने कल शाम को बताया था कि वे आज यानी सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक में शामिल होंगे।

उन्होंने ये भी साफ किया कि भूख हड़ताल वापस खत्म कर राज्य सचिवालय में बैठक की मांग को नही मानेंगे और अनशनरत अवस्था मे ही नवान्न जाएंगे।

जूनियर डॉक्टरों के प्रमुख संगठन पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट (डब्ल्यूबीजेडीएफ) ने अपने फैसले की जानकारी मुख्य सचिव मनोज पंत को एक ईमेल भेजकर दे दी है।

19 अक्टूबर की शाम को मुख्य सचिव ने डब्ल्यूबीजेडीएफ को एक ईमेल भेजा, जिसमें बैठक के लिए भूख हड़ताल वापस लेने को पूर्व शर्त बताया था।

मेल में ये भी बताया गया कि इस बैठक में 10  डॉक्टरों से ज्यादा शामिल नहीं होंगे और और इस बैठक की समय सीमा केवल 45 मिनट रहेगी। आज नवान्न की बैठक में क्या होता है इस पर सबकी नजर रहेगी।

Share from here