Junior Doctors

Junior Doctors का एसएसकेएम में कन्वेंशन आज

कोलकाता

Junior Doctors – ‘वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट’ द्वारा बुलाया गया गण कन्वेंशन कार्यक्रम एसएसकेएम के ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे से शुरू होगा।

Junior Doctors

सूत्रों के मुताबिक, इस कन्वेंशन में इस बारे में बात की जाएगी कि अस्पताल की सुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर सरकार की प्रतिबद्धताओं को कितना लागू किया गया है।

साथ ही इस कन्वेंशन में राज्य के कई अस्पतालों की ‘थ्रेट कल्चर’ पर चर्चा होगी। जूनियर डॉक्टरों द्वारा बुलाए गए कार्यक्रम में अभिनय जगत के कई जाने-माने चेहरे और वरिष्ठ डॉक्टर भी बतौर अतिथि नजर आ सकते हैं।

साल्टलेक में स्वास्थ्य भवन के बाहर धरना खत्म करने के बाद जनियर डॉक्टर जब काम पर लौट तो माना जा रहा था कि आंदोलन पूरा हो गया है। लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि धरना खत्म हुआ है आंदोलन नही।

Share from here