Junior Doctors फिर से आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक जनरल बॉडी मीटिंग में दो से तीन चरण के कार्यक्रम का मसौदा तैयार किया गया है।
Junior Doctors
सूत्रों के अनुसार जूनियर डॉक्टर अपने आंदोलन को और बड़ा करना चाहते हैं। जिसकी मुख्य मांग पीड़िता को न्याय दिलाना है। वे स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़ी कुछ अन्य मांगें भी सामने रखना चाहते हैं। जिनमें से एक थ्रेट कल्चर को खत्म करना है।
जूनियर डॉक्टर शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता के धनधान्य ऑडिटोरियम में एक सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो जूनियर डॉक्टर आंदोलन का ‘प्रभाव’ पूरे बंगाल में फैलाना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछली बार स्वास्थ्य भवन के बाहर चले आंदोलन को खत्म कराने के लिए सीएम को धरना मंच तक जाना पड़ा था।
कई बार बैठक की जगह और समय तय होने के बाद भी लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर बैठक नही हो पाई थी। बाद में बैठक हुई, कुछ मांगे मानी गई और जूनियर डॉक्टरों ने धरना खत्म किया और काम पर लौटे थे।
