Junior Doctors Protest – आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों और राज्य सरकार के बीच की बर्फ पिघलती दिख रही है। सीएम के डॉक्टरों के धरना स्थल पर जाने के बाद डॉक्टरों ने बातचीत के लिए हामी भरी।
Junior Doctors Protest
सीएम ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर जूनियर डॉक्टरों की शाम छह बजे बैठक होगी। अब इस बैठक पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं कि क्या सीएम ममता बनर्जी और डॉक्टरों के बीच होने वाली बैठक से हड़ताल समाप्त हो जाएगी?
इससे पहले शनिवार को भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी साल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन के सामने प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के धरना स्थल पर पहुंची थीं और डॉक्टरों से हड़ताल वापस लेने की अपील की थी।
उल्लेखनीय है कि जूनियर डॉक्टर पिछले मंगलवार से पांच सूत्री मांगों को लेकर स्वास्थ्य भवन के सामने डटे हुए हैं। बातचीत की कोशिश इससे पहले भी हुई थी पर नवान्न के गेट से डॉक्टरों का प्रतिनिधि मंडल वापस आ गया था
