breaking news

Justice Abhijit Gangopadhyay ने किया इस्तीफा देने का फैसला, होगी राजनीति में एंट्री

कोलकाता

Justice Abhijit Gangopadhyay ने अचानक इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि वे मंगलवार को जज पद से इस्तीफा दे देंगे।

Justice Abhijit Gangopadhyay

जस्टिस गंगोपाध्याय ने राजनीति में आने की इच्छा जताई है। जस्टिस गंगोपाध्याय ने कहा, मैं मंगलवार को जज पद से इस्तीफा दे दूंगा। कल जज के तौर पर मेरा आखिरी दिन है। मैं उस दिन कोई न्यायिक कार्य नहीं करूंगा।

उल्लेखनीय है कि उन्होंने भर्ती भ्रष्टाचार के मामलों में एक के बाद एक अहम फैसले दिए हैं। उन्होंने कई मामलों में सीबीआई जांच के भी आदेश दिये।

न्यायमूर्ति गंगोपाध्याय ने कहा कि अदालत में रहने के दौरान उन्हें कई बार विभिन्न तानों का शिकार होना पड़ा। इतना ही नहीं, उन्हें चुनौती दी गई कि मैदान में आकर बोले।

Share from here