भारत और कनाडा के बीच जारी तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का नया बयान (Justin Trudeau asks India to take allegations seriously and cooperate) सामने आया है।
Justin Trudeau asks India to take allegations seriously and cooperate
ट्रूडो ने कहा है कि ऐसे विश्वसनीय वजह हैं जिनके कारण भारत पर आरोप लगाया है जिन्हें अत्यधिक गंभीरता से लेने की जरूरत है।
ट्रूडो ने कहा कि सच सामने लाने के लिए मैं भारत सरकार से हमारे साथ आने और इसपर काम करने का आह्वान करता हूं।