breaking news

Jute Mill – दुर्गा पूजा के पहले जुट मिल पर लगा नोटिस, श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

बंगाल

Jute Mill – हावड़ा के दासनगर में भारत जूट मिल रात भर में बंद हो गई। दुर्गा पूजा से पहले मिल पर लगी नोटिस को देख श्रमिकों ने प्रदर्शन किया।

Jute Mill

श्रमिकों का कहना है कि न तो पूजो का बोनस मिला, न ही सैलरी-ग्रेच्युटी का हिसाब। इस तरह जूट मिलें अचानक बंद हो गई, मजदूर क्या करेंगे।

आज कर्मचारियों ने जूट मिल के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। भारत जूट मिल के श्रमिक सुबह 6 बजे ड्यूटी पर आये तो देखा कि मिल का गेट बंद है। गेट पर सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस टंगा हुआ है। जूटमिल अनिश्चित काल के लिए बंद।

जूट मिल के बाहर लगाए गए एक नोटिस में कहा गया है कि बुनाई विभाग की अवैध हड़ताल के कारण मालिकों को यह निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

दूसरी ओर, श्रमिकों का दावा है कि यूनियन उन पर और अधिकारियों पर दबाव डाल रही है। मजबूरन दो की जगह चार मशीनें चलानी पड़ रही हैं।

Share from here