Jyoti Malhotra समेत 6 गिरफ्तार… पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

देश

Jyoti Malhotra ​​को हिसार पुलिस ने भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ज्योति पर आरोप है कि वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को भारत की सीक्रेट और नाजुक जानकारियां दे रही थीं।

Jyoti Malhotra

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर हैं जिसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है। इस चैनल पर लाखों में सब्सक्राइबर्स हैं।

इंस्टाग्राम पर भी वे काफी पॉपुलर हैं। उनका सोशल मीडिया हैंडल देखकर लगता है कि वे घूमने-फिरने की शौकीन हैं और देश-विदेश में ट्रैवल करती रहती हैं।

जानकारी के अनुसार, साल 2023 में ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। इस दौरान ज्योति की मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन के कर्मचारी से हुई, जिसके साथ उसके गहरे संबंध बन गए।

कर्मचारी के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंट्स से कराई गई। ज्योति पाकिस्तान के फेवर में सोशल मीडिया पर पॉजिटिव चीजे पोस्ट करने के अलावा संवेदनशील जानकारियां भी पाक को शेयर की।

ज्योति सहित छह भारतीय नागरिक पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों और पीएचसी कर्मचारियों के लिए एजेंट या वित्तीय माध्यम के रूप में काम करते पाए गए।

Share from here