कालियागंज (Kaliaganj) में युवक की मौत की जांच सीआईडी को सौंपी गई है। गत बुधवार को उत्तर दिनाजपुर के कालियागंज में भाजपा के ग्राम पंचायत सदस्य विष्णु बर्मन के छोटे चचेरे भाई को गोली मारने का आरोप पुलिस पर लगा था। उस घटना में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।
