Kalna में रेलवे लाइन के पास से बारहवीं की छात्रा का शव मिला है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका ने आखिरी बार माँ को कॉल किया था जिसमे उसने कहा था कि “माँ, वे मुझे जीने नहीं देंगे।”
Kalna
फोन के कुछ देर बाद ही छात्रा का शव रेलवे लाइन से बरामद हुआ। शव ट्रेन से कटा हुआ है। मृत छात्रा का नाम अंगना हलदर है। उसकी मौत को लेकर रहस्य बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि छात्रा का शव शुक्रवार की शाम ज्यूधरा रेलवे फाटक से सटे इलाके में बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।
जीआरपी ने जाकर शव बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, छात्रा प्रतिदिन अपनी मां के साथ कालना में एक शिक्षक के पास ट्यूशन पढ़ने आती थी। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।