breaking news

Kasba – सड़क पर कूड़ा फेंकने को लेकर कसबा में चली गोली

कोलकाता

Kasba के बैकुंठ घोष रोड में गोली चलने का मामला सामने आया है। कूड़ा डालने का विरोध करने पर गोली चलाने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सौमित मंडल नाम का शख्स मंगलवार की रात करीब 10:30 बजे बैकुंठ घोष रोड स्थित एक स्थानीय क्लब के सामने कूड़ा फेंकने गया था।

Kasba

स्थानीय निवासियों ने उसे सड़क पर कूड़ा फेंकने से मना किया। इसके बाद वह वहां से चला गया लेकिन कथित तौर पर बाद में पिस्तौल के साथ आया और गोली चला दी। कस्बा पुलिस मौके पर आ गई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share from here