लॉकडाउन की अवधी दो सप्ताह आगे बढ़ाए केन्द्र : केसीआर

तेलंगाना

तेलगाना। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर राव ने लॉकडाउन की अवधी दो सप्ताह आगे बढ़ाने की मांग की है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने पहले अपने आवास प्रगति भवन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित किए।

पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निवेदन किया है कि लॉक डाउन की अवधि कम से कम अगले दो हफ्ते बढ़ा दिया जाए। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन से अबतक देश में संक्रमित 4000 मरीज़ो तक ही संख्या सीमित कर पाए तो ठीक नहीं तो हालत और गंभीर हो सकते है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा और संकट है। भारत जैसे अधिक आबादी वाले देश में लॉकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं होने का हवाला देते हुए सीएम ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन की सीमा बढ़ाने की अपील की है।

उन्होंने कहा नरेंद्र मोदीजी को यह समय की अवधि बढ़ाना चाहिए क्यों की वायरस की रोकथाम के लिए इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं है। केसीआर ने प्रसिद्द बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट का ज़िक्र करते हुए कहा इस ग्रुप में जून 3 तक भारत का लॉकडाउन करने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा आर्थिक मंदी कभी भी सुधार सकते हैं लेकिन अगर लोगों की जान गवाया तो उसको किसी कीमत पर नुकसान भरपाई नहीं कर सकते है ।

Share from here