Kedarnath – उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है।
Kedarnath
हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा चिरबासा के पास हुआ है। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी।
इसके बाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंची हैं। साथ में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।
हादसे में कुछ यात्रियों की मलबे में दबने से मौत की खबर है। हादसे का शिकार हुए कुछ घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
