breaking news

Khagaria – बिहार के खगड़िया में नाव पलटी, 14 लोग थे सवार

बिहार

Khagaria में बागमती नदी की उपधारा में नाव पलटी गई है। हादसे में दो लोगों के लापता होने की जानकारी है। जिले के मानसी थाना इलाके में ये घटना घटी है।

Khagaria

मिली जानकारी के अनुसार, नाव में सवार होकर एक दर्जन से अधिक लोग नदी के दूसरी ओर जा रहे थे। उनमें कुछ पशुपालक थे जो चारा लेने जा रहे थे।

पानी में कुछ दूर जाते ही नाव पलट गयी। जिससे नाव पर सवार लोगों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में लोग नदी में तैरकर अपनी जान बचाने लगे।

लेकिन दो लोग नदी में ही डूब गए और लापता हो गए।अधिकतर लोग बाहर आ गए लेकिन एक महिला व एक युवक अभी भी लापता है।

Share from here