Khatu Shyam Lakhi Mela 2025

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – खाटू श्यामजी का फाल्गुन लक्खी मेला 28 फरवरी से 11 मार्च तक

राजस्थान

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – बाबा खाटूश्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा। यह 11 मार्च तक चलेगा। मेला इस बार 12 दिन का है।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025

मुख्य मेला 10-11 मार्च को एकादशी-द्वादश के दिन भरेगा। मेले से पहले ही भक्तों का श्यामनगरी में आना शुरू हो गया है।

सीकर जिले के खाटू कस्बे में भरने वाले मेले में इस बार 50 लाख से ज्यादा भक्तों के आने की संभावना है। मेले में राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, कोलकाता मध्यप्रदेश समेत देशभर और दूसरे देशों से लाखों भक्त आते हैं।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया की इस वर्ष बाबा श्याम के निज मंदिर का श्रृंगार आकर्षक होने जा रहा है।

मंदिर को सजाने के लिए 120 बंगाली कारीगर विशेष तौर पर खाटूश्यामजी पहुंचे हैं जो बेहतरीन शिल्प कौशल से मंदिर को दिव्य रूप देने में जुटे हैं।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – निज मंदिर का अनोखा श्रृंगार श्रीश्याम मंदिर कमेटी के नेतृत्व में शुरू हो चुका है।

बंगाली कारीगर ड्राई जिप्सी, सुनहरी घंटी जाली, ओएसिस फ्लोर फोम, कपड़ा, बांस, कंडीशनर, लाल, सफेद, पीले, बैंगनी, फूलों और कच्चे फूलों से मंदिर का अलौकिक श्रृंगार कर रहे हैं। इस सजावट से मंदिर की शोभा और भी मनमोहक हो जाएगी।

इस बार मेले में कई बड़े बदलाव श्याम भक्तों को देखने को मिलेंगे। एसडीएम व मेला प्रभारी मोनिका सामोर ने बताया की मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को खाटू धाम पहुंचने के बाद 8 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद ही खाटू बाबा के दर्शन होंगे।

भक्तों को रींगस रोड पर नगरपालिका के पास बनने वाले मुख्य प्रवेश द्वार से होकर बिजली ग्रेड होते हुए खटीकान मोहल्ला, होटल खाटूश्यामजी पैलेस, केरपुरा तिराहा के पास चारण मैदान, जहां से टीन शेड से कवर किए गए बांस-बल्लियों से बने अस्थाई जिगजैग से होकर लखदातार मैदान में बने जिगजैग से होकर कुमावत कृषि फार्म से होकर 75 फीट के मुख्य मेला मैदान की 14 सीधी लाइनों से होकर मंदिर पहुंचकर दर्शन करने होंगे। इस सफर में भक्तों को तकरीबन 5 घंटे से अधिक का समय लगेगा।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – ये रहेगी पार्किंग की व्यवस्था मेले के दौरान – खाटूश्यामजी-रींगस सड़क पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहनों की पार्किंग सुविधा चार स्थानों पर की गई है।

वाहन व नियमित बसें एनएच-52 मंढा मोड़ से होते हुए मंढ़ा के रास्ते प्रवेश कर 52 बीघा सरकारी पार्किंग से होते हुए शाहपुरा गांव होते हुए वाहनों की निकासी की जाएगी।

निजी बसों की पार्किंग सांवलपुरा के रास्ते किसान गौशाला के पास निर्धारित की गई है। दांता रोड से आने वाले वाहनों की पार्किंग पीडब्ल्यूडी चौकी के पास। लामिया की ओर से आने वाले वाहन सीतारामपुरा जोहड़ी में पार्क होंगे।

इसके साथ ही आपात स्थिति के लिए मंढ़ा गांव में एक अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। खाटूश्यामजी-रींगस सड़क मार्ग को नो व्हीकल जॉन घोषित किया गया है।

सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण मेला क्षेत्र 22 सेक्टर में विभाजित किया गया है। 40 फीट नए रास्ते के पास नहीं बनेगी जाम की स्थिति एसडीएम व मेला प्रभारी मोनिका सामोर ने बताया की दांता रोड से आने वाले भक्तों को लाला मांगीराम धर्मशाला के पास से जिगजैग से प्रवेश करवा कर लखदातार मेला ग्राउंड में पहुंचाया जाएगा।

पहले दांता रोड से आने वाले भक्त सीधे 40 फीट नए रास्ते के पास पहुंच जाते थे। इससे यहां भीड़ का दबाव बढ़ जाता था। इस बार प्रशासन ने नया रास्ता निकाला है।

अब दांता की तरफ से आने वाले श्रद्धालु भी जिगजैग से गुजरते हुए लखदातार मेला ग्राउंड से होते हुए मंदिर तक पहुंचेंगे। श्रद्धलुओं के लिए मंदिर तक का रास्ता वन-वे रहेगा। सीकर-रींगस रोड पर मंडा मोड़ के आसपास छोटे वाहनों के लिए बड़ी पार्किंग व्यवस्था डेवलप की गई है।

यहां से श्रद्धालुओं को बस से 52 बीघा पार्किंग तक ले जाया जाएगा। जहां से मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु पैदल ही जाएंगे। 52 बीघा पार्किंग का इस्तेमाल सिर्फ मिनी बस की पार्किंग के लिए किया जाएगा। अन्य वाहन यहां नहीं आएंगे।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – चरण मेला मैदान में इस बार दो अतिरिक्त ब्लॉक जोड़े गए हैं। अब कुल 6 ब्लॉक यहां बन चुके हैं। इनकी साइज भी बड़ी है। 40 बीघा में फैले इस मैदान में 60 फुहारों से पानी का छिड़काव होगा जिससे नंगे पांव आने वाले भक्तों को राहत मिलेगी।

चारण मैदान तैयार करने के लिए 40 हजार बांस और 40 हजार बल्लियों का उपयोग किया गया है। करीब 200 कारीगर लगातार इस काम को पूरा करने में जुटे हैं। मेला ग्राउंड में पानी की टंकी, लाइटिंग और अस्थाई गेट लगाए गए हैं। इस बार चार अतिरिक्त अस्थाई गेट बनेंगे।

मंडा मोड से खाटू और किसान गौशाला से आलोदा तिराहे तक लाइटें भी लगाई गई हैं। इसके अलावा 19 अस्थाई डोम बनाने का काम अभी भी चल रहा है। 30 स्थानों पर बैरियर भी लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही भक्तों के लिए एक करोड़ पानी के पाउच तैयार करवाए जा चुके हैं।

बिजली आपूर्ति के लिए 40 स्थाई कनेक्शन लिए गए हैं। क्यूआर कोड जारी होगा, वीआईपी दर्शन बंद श्री श्याम मंदिर कमेटी मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया की मेले में आने वाले भक्तों को अच्छे से दर्शन हों, इसे लेकर व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी को छोड़कर सभी के लिए वीआईपी दर्शन व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी।

श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। श्रद्धालु यह क्यूआर कोड स्कैन कर मंदिर परिसर तक आसानी से पहुंच सकेंगे और दर्शन करेंगे।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया की खाटू धाम में भक्त इस बार में 8 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले निशान नहीं ले जा सकेंगे। वहीं 8 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाले निशान बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

मंदिर में कांच की बोतल पर बैन रहेगा। कांटों वाले गुलाब के फूल, छोटी कांच की बोतल और इत्र की कांच की बोतल बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। दर्शन के लिए लगेंगी 14 लाइन रींगस से खाटू तक कारपेट बिछाया जाएगा।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – पहले की तरह 14 लाइन से ही दर्शन कराए जाएंगे। चार लाइन कबूतर चौक से स्टार्ट होंगी। दो लाइन गुवाड़ चौक और 8 लाइन मेन एग्जिट वाली रहेंगी।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – धारा-144 के तहत रींगस रोड से ही डीजे बैन रहेगा। मंदिर कमेटी अपने सोशल मीडिया पेज और वेबसाइट पर दर्शनों का समय व अन्य जानकारियां शेयर करेगी। मेले की सीसीटीवी कैमरों से प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए चार सेंटर बनाए गए है।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – ये मंदिर परिसर, मेला मजिस्ट्रेट, कंट्रोल रूम खाटू और कंट्रोल रूम सीकर में होंगे। कंट्रोल रूम सीकर से कलेक्टर-एसपी सीधे तौर पर मॉनिटरिंग कर पाएंगे।

करीब 360 सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाएगी। अलोदा तिराहा, मंढा रोड और रींगस रोड पर भी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए चार दिशाओं में बड़े विद्युतीकृत गेट स्थापित किए गए हैं।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – मेले की सुरक्षा का जिम्मा 5 हजार से ज्यादा पुलिस के जवानों के पास है। लखदातार मैदान में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 16 वाच टावर लगाए गए हैं। यहां 32 सीसीटीवी कैमरे और एक बड़ा कैमरा हर गतिविधि पर नजर रखेगा।

Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 – इसके अलावा भीड़ नियंत्रित करने की विशेष परिस्थितियों के लिए 16 आपातकालीन गेट तैयार किए गए हैं। लखदातार मैदान में 8 सर्विस लाइन बनाकर 67 रैलिंग लगाई गई है ताकि भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके।

Share from here