खिदिरपुर में कपड़ा दुकान में आग लग गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सुबह करीब तीन बजे कार्ल मार्क्स सरणी की दुकान में आग लग गई। दमकल की चार गाड़ियों के दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक दुकान जलकर खाक हो गई। कई लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है।
