सनलाइट, कोलकाता। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कोलकाता नगर निगम के पार्षदों ने भी कमर कस ली है। आज वार्ड 42 में पार्षदा सुनीता झंवर द्वारा क्षेत्र के कई हिस्सों में चार घण्टे तक सेनेटाइजिंग का कार्य करवाया गया।

पार्षदा के साथ मौजूद किशन झंवर ने बताया कि निगम से कल भी गाड़ी मांगी गई है अगर हमें कल गाड़ी मिल जाती है तो कल भी सेनेटाइजिंग का कार्य किया जाएगा नही तो सोमवार को यह कार्य जरूर होगा। झंवर ने बताया कि हमने अगले दो तीन दिनों में पूरे वार्ड को सेनेटाइज करने का लक्ष्य रखा है। कई सकरी गलियों तथा मकानों के चौक में जहाँ गाड़ी नही जा सकती वहाँ गाड़ी में लगे 100 मीटर लम्बे पाइप से दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में कई कार्यकर्ताओं के अलावा कई स्थानीय लोग भी साथ दे रहे हैं। इस महामारी से निपटने के लिए लोग पार्टी या विचारधारा को नजरअंदाज कर हमारे साथ लगे हैं।
